गाना: दिल ने कहा
फिल्म: पंगा
गायक: जस्सी गिल, असीस कौर
गीतकार: गुलज़ार
संगीतकार: शंकर एहसान लॉय
Dil Ne Kaha Songs Lyrics in Hindi
हैं पहले पहल तुमसे मिली जो निगाहें
तो ये दिल ने कहा था अरे यही तो है वो
जिसे ढूंढ रहे थे जज़्बात तुम्हारी
चलो शुक्र करो के जिसे चाहा था
आज तैनू मिल गया वेख्वाबों की नवाज़िशें हैं
चाहतों की बारिशें हैं
डूब चले हैं जिसमें
मैं भी और तुम भी
हल्की हल्की सी दीवानगी है
हल्की हल्की मस्ती
दोनों खुश हैं देखो
अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया ओये
सांसें रुकने लगी
पलकें झुकने लगी
हो न हो ये मोहब्बत है
देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल
देखो हौले हौले आंखों आंखों में
दिल हो गया है कैसा निहाल
देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब ही गया है कैसा कमाल
देखो हौले हौले आंखों आंखों में
दिल हो गया है कैसा निहाल
देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल
0 Comments